Posts

Showing posts from July, 2019

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

Image
बीसीसीआई ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इस दौरे में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी. विराट कोहली इस दौरान तीनों फॉर्मेटों में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. धोनी इस दौरे में शामिल नहीं किए गए हैं. ऋषभ पंत पहली बार पूरी दौरे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है. टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में कई नई चेहरे जोड़े गए हैं. ये चेहरे खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चाहर हैं. दिनेश कार्तिक की वनडे और टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. टी20 से चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को जगह दी गई है. इनका साथ रविंद्र जडेजा देंगे. वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाले शिखर धवन अब फिट हो गए हैं और उनकी वनडे और टी20 में वापसी हो गई है. टी 20 सीरीज़: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भ...

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान की वजह से घाटा झेल रही है ये टीम, है परेशान

Image
टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट इंग्लैंड में शुरू हो चुका है और ग्लेमॉर्गन टीम को पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान का अभी भी इंतजार है. गौर करने वाली बात है कि इस टीम ने फखर जमान को चोटिल शॉन मार्श की जगह शुरुआती आठ मैचों के लिए शामिल किया था. लेकिन वीजा लगने में होने वाली देरी के कारण फखर शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ग्लेमॉर्गन टीम को बहुत घाटा हो रहा है. क्योंकि पहला मैच ने सॉमरसेट के खिलाफ हार गए और दूसरा मैच ग्लोसेस्टशायर के खिलाफ बारिश से धुल गया. ग्लेमॉर्गन अपने अगले मैच में सरे के खिलाफ ओवर में 25 जुलाई को खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि ग्लेमॉर्गन टीम ने अपने शुरुआती दो मैच विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही खेले. वैसे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम के साथ शुरुआती चार मैचों के बाद जुड़ेंगे. पहले मैच में सॉमरसेट के खिलाफ हार झेलने के बाद दूसरे मैच में भी ग्लेमॉर्गन की बैटिंग की पोल खुल गई थी और उन्होंने 15.3 ओवर में ही 96 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बारिश हो गई और मैच रद्द हो गया.

4TH ODI: अक्षर ने वनडे मे खेली T20 जैसी पारी, 63 गेंदों में ठोके इतने रन, खलील ने ढाया कहर

Image
इंडिया ए भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ चौथा वनडे 5 रन से हार गई लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल की बल्लेबाजी ने सबका मन मोह लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर298 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंडिया ए ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 का स्कोर बनाया और वे मैच 5 रन से हार गए. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 1 रन पर पहवा विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सुनील एंब्रिस ने तूफानी बल्लेबाजी की और उन्होंने 36 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा डेवोन थॉमस ने 95 गेंदों में 70 रन बनाए. रोस्टन चेज़ ने 100 गेंदों में 84 रन तो जोनाथन कार्टर ने 43 गेंदों में 50 रन बनाए. भारत की ओर से खलील अहमद ने 4 और अवेश खान ने 3 विकेट झटके. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 36 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. वैसे बाद में क्रुणाल पांड्या ने जोर दिखाया और 56 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा वॉशिंगटन सपदंर ने 52 गेंदों में 45 रन बनाए. लेकिन ...

वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला

Image
हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाने वाली श्रीलंका टीम जुलाई महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में वे पूरी तैयारी से उतर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी टीम में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला की वापसी हुई है. वहीं स्पिन गेंदबाज धनंजया डी सिल्वा भी टीम में वापस लौटे हैं. वहीं, दूसरी ओर टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. मिलिंदा सिरिवर्धना, जेफरी वंडरसे, सुरंगा लकमल और जीवन मेंडिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं दिनेश चंडीमल को एक बार फिर से इग्नोर किया गया है. स्पिन जोड़ी लक्षन संदाकन और अकिला दनंजया की 50-ओवर क्रिकेट में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप जो बीच वर्ल्ड कप में चोटिल होकर बाहर हो गए थे वह एक बार फिर से वापसी करेंगे. ये वनडे सीरीज 23 जुलाई से 31 जुलाई तक खेली जाएगी. पूरी टीम: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शहन जयसूर्या, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकेला, दनुष्का गुणाथिलाका, दासुन श...

एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच

Image
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हों लेकिन लीग क्रिकेट में उनके जैसा कोई नहीं है. आलम ये है कि आज कल वह इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ डेब्यू किया और पहले ही मैच में कहर बरपा दिया. वह 43 गेंदों में 88 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम मिडिलसेक्स को 17 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जिता दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 का स्कोर बनाया था. उनकी तरफ से रेयान टेन डोशेटे ने 46 गेंदों मे सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा टॉम वेलस्ले ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए. वैसे इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने 39 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए. ऐसे में बैटिंग करने आए डीविलियर्स ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए और किसी को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया. डीवि...

बदल गया बांग्लादेश टीम का कप्तान, इस तूफानी बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

Image
पिछले दिनों ही अपने रिटायरमेंट को लेकर लगाए जा रहे कयासों को मशरफे मुर्तजा ने विराम दिया था और उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. लेकिन इसी बीच वह चोटिल हो गए हैं इस तरह से इस सीरीज में वह नहीं खेलेंगे. उन्हें यह चोट नेट सेशन के दौरान लगी. उनकी जगह अब टीम में तेज गेंदबाज तस्किन अहमद को शामिल किया गया है. मुर्तजा की गैरमौजूदगी में अब तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. वैसे तमीम टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन वनडे में यह पहला मौका होगा जब वह कप्तान के रूप में नजर आएंगे. वैसे इस सीरीज में बांग्लादेश अपने ऑलराउंडर सैफुद्दीन के बगैर भी खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि वह अपनी पीठ दर्द के कारण बाहर हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. उनकी जगह टीम में फरहद रेजा को शामिल किया गया है. बांग्लादेश 26, 28 और 31 जुलाई को तीन वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

सरफराज अहमद से छिन सकती है पाकिस्तान टीम की कप्तानी, ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Image
उनके धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम इस समय टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. वह सोमरसेट से खेल रहे हैं. अच्छी बात ये रही कि उनके पहले ही मैच में उनकी टीम सोमरसेट ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 का स्कोर बनाया. इस दौरान उनकी तरफ से डेविड लॉयड ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं कॉलिन इंग्राम ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए. जेरेमी लाउलर ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए. इस तरह से ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट 180 का स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोमरसेट ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उनकी तरफ से टॉम बनटन ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं बाबर आजम ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. पीटर ट्रेगो ने 31 गेंदों में 47 रन ठोके. इस तरह से उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.

पाकिस्तान के बाबर आजम ने बरपाया कहर, टीम ने 18 ओवर में ही जीता मैच

Image
वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की हार के बाद उनके धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम इस समय टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. वह सोमरसेट से खेल रहे हैं. अच्छी बात ये रही कि उनके पहले ही मैच में उनकी टीम सोमरसेट ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 का स्कोर बनाया. इस दौरान उनकी तरफ से डेविड लॉयड ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं कॉलिन इंग्राम ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए. जेरेमी लाउलर ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए. इस तरह से ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट 180 का स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोमरसेट ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उनकी तरफ से टॉम बनटन ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं बाबर आजम ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. पीटर ट्रेगो ने 31 गेंदों में 47 रन ठोके. इस तरह से उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.

भारत vs वेस्टइंडीज: 8 बजे शुरू होगा मुकाबला, सुरेश रैना की हो सकती है वापसी

Image
वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. इस दौरे में टीम इंडिया 3 वनडे, 3टी20 और 2 टेस्ट खेलेगी. माना जा रहा है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया अपने 6 मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. ऐसे में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि टीम का चुनाव 19 जुलाई को होना है. वैसे माना जा रहा था कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अब लगता है कि वह 2020 वर्ल्ड टी20 के बाद संन्यास ले सकते हैं. वहीं बात करें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की तो पहला मैच जो टी20 होगा वह 3 अगस्त को फ्लोरिडा में भारत के समय के मुताबिक शाम के 8 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई ऐसे चेहरे दिख सकते हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर रहे हैं. इन चेहरों में सुरेश रैना का भी नाम हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की सरजमी पर अनुभव की जरूरत होगी. उनके अलावा मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को भी मौका मिल सकता है. संभावित भारतीय टीम: पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनी...

देखें अपने फेवरेट क्रिकेटरों की शक्ल 60 साल की उम्र के बाद कैसे दिखेंगे, देखें मजेदार फोटो

Image
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड पहली बार इस खिताब की विजेता बन गई है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया अलग ही धुन में है. दरअसल सोशल मीडिया में क्रिकेटर्स की फोटोज वायरल हो रही हैं. ये फोटोज ऐसी वैसी नहीं बल्कि खास हैं. दरअसल एक ऐप के जरिए क्रिकेटर्स की फोटो खींचकर आप उनके बुड्ढे होने पर उनके शारीरिक बदलाव को देख सकते हैं. अब इस ऐप का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है तो क्रिकेटर्स को चाहने वाले कैसे पीछे रहते. भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी 60 साल की उम्र में कमाल के नजर आएंगे. फोटो देखकर आप भी कहेंगे, अरे ये तो कमाल हो गया. आंद्रे रसेल तो गजब ही कर रहे हैं. भाई ये तो सेकंड विवियन रिचर्डस लग रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 60 साल की उम्र में भी कमाल ही नजर आएंगे. जाहिर है कि तब तक वह कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके होंगे. अब डेविड वॉर्नर को ही देख लीजिए. वह कमाल हैं.

विश्व कप जीतने के बाद पत्नियों के साथ मैदान पर नज़र आए इंग्लैंड के खिलाड़ी, देखिए फोटोज

Image
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया और 44 सालों का सूखा भी इसके साथ ही खत्म कर दिया. इंग्लैंड ने इसके पहले तीन बार फाइनल खेला तो था लेकिन वे इसे जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे. बहरहाल, देर से ही सही लेकिन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच के दौरान इंग्लैंड के दर्शक खासे जोश में नजर आए थे. साथ ही इंग्लैंडे के क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां और बच्चे भी इस दौरान मैदान पर मौजूद थीं. जोस बटलर मैच के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. जाहिर है कि इस जीत के बाद वह बहुत खुश थे क्योंकि उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ एक जानदार रन आउट भी किया था. बेन स्टोक्स भी इस मैच के बाद फैमिली के साथ नजर आए. उनकी पत्नी और बेटी मैदान पर थीं और उन्होंने खुशी के मारे उन्हें गले लगा लिया. फाइनल मैच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी पत्नी के साथ नजर आए. इस मैच में भले ही जो रूट ना चले हों लेकिन वह मैच के बाद अपनी के बाद खुश नजर आए जाहिर है कि ये वर्ल्ड कप जीतने की खुशी थी. मैच के बाद इयोन मॉर्गन ने कहा था कि उनके साथ ईश्वर थे इ...

अमिताभ बच्चन ने ICC को क्लीन बोल्ड कर दिया, वजह वर्ल्ड कप फाइनल है

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं लेकिन उसक पहला हम आपको एक और किस्सा बताते हैं. दरअसल, इस मैच को जिस तरह से बाउंड्री के सहारे डिसाइड किया गया उसने सदी के महानायक अमिताभ बच्चे को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने दिल का गुबार निकालते हुए लिखा, "T 3227 - आपके पास 2000 रूपये,  मेरे पास भी 2000 रुपये, आपके पास 2000 का एक नोट, मेरे पास 500 के 4 ... कौन ज्यादा अमीर??? ICC - जिसके पास 500 के 4 नोट वो ज्यादा रईस.. #Iccrules😂😂🤣🤣 प्रणाम गुरुदेव" दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधा...

फखर जमान अब इंग्लैंड में फिर से खेलते नजर आएंगे क्रिकेट

Image
क्रिकेट टीम ग्लेमॉर्गन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने आगामी टी20 ब्लास्ट सीजन के शुरुआती 8 मैचों के लिए पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान को साइन किया है. ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के चोटिल होने की वजह से लिया गया है. वहीं, उनके भाई मिचेल मार्श 4 मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे. बात करें फखर की तो वह पाकिस्तान के लिए 30 टी20 कैप्स जीत चुके हैं. 29 साल के फखर जमान पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के हर मैच में खेले. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 44 वनडे पूरे कर लिए हैं. वह टी20 ब्लास्ट में अपना कैंपेन सोमरसेट के खिलाफ मैच के साथ शुरू कर रहे हैं. ये तारीख 18 जुलाई होगी.  टीम के हेड कोच मेयनार्ड ने कहा कि फखर जमान ने कॉन्ट्रेक्ट स्वीकार कर लिया है और वह खेलनेके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

छलका न्यूजीलैंड के नीशम का दर्द , कहा- बच्चों क्रिकेट मत खेलो, ये दिल तोड़ता है

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. वैसे इस हार से न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "बच्चों स्पोर्टस मत खेलना. जो भी अच्छा लगे जी भर खाना. खूब मोटे होकर खुशी-खुशी 60 साल में मर जाना लेकिन स्पोर्ट्स मत खेलना क्योंकि ये दिल तोड़ता है." गौर करने वाली बात है कि बीती रात वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले मैच को टाई कराया और फिर सुपर ओवर को टाई कराया लेकिन इंग्लैंड की बाउंड्री ज्यादा होने के कारण उन्हें जीत दी गई." गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में...

सुपर ओवर भी टाई, ENG बना विश्व विजेता, देखें टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया. ये रहे टॉप 10 बल्लेबाज: रोहित शर्मा इस लिस्ट में 648 रन बनाकर टॉप पर रहे. ये रहे टॉप 10 गेंदबाज: मिचेल स्टार्क 27 विकेट लेने के साथ इस लि...

जानें वर्ल्ड कप 2019 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड व कौन सी टीम हुई कितनी मालामाल

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया. वर्ल्ड कप 2019 में किसको मिली कितनी रकम: वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड को 28 करोड़ रुपये मिले. उप विजेता न्यूजीलैंड को 14 करोड़ रुपये मिल...

वो ओवर थ्रो का चौका जिसने न्यूजीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप छीन लिया

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया. ओवर थ्रो ने न्यूजीलैंड को किया निराश: जब इंग्लैंड 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब उन्हें आखिरी ओवर में एक समय जीतने के लिए 3 गेंदों में ...

मैच टाई हुआ, सुपर ओवर भी टाई हुआ फिर इंग्लैंड को क्यों विजेता माना गया? जानें यहां

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन को मैन ऑफ द स...

रोहित का हुआ गोल्डन बैट जबकि स्टार्क के नाम हुई गोल्डन बॉल, देखें टॉप 5 की लिस्ट

Image
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया तो केन विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. वैसे इस मैच के पहले माना जा रहा था कि जो रूट या केन विलियमसन में से कोई एक शतक लगाते हुए रन के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. रूट जहां 7 रन बनाकर आउट हुए वहीं विलियमसन 30 रन बनाकर चले बने. इस तरह से रोहित शर्मा गोल्डन बैट के हकदार बने. रोहित ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए वहीं मिचेल स्टार्क 27 विकेट लेने के साथ गोल्डन बॉल के हकदार बने. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरा गणित बताते हैं. दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्ल...
loading...