फखर जमान अब इंग्लैंड में फिर से खेलते नजर आएंगे क्रिकेट
क्रिकेट टीम ग्लेमॉर्गन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने आगामी टी20 ब्लास्ट सीजन के शुरुआती 8 मैचों के लिए पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान को साइन किया है. ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के चोटिल होने की वजह से लिया गया है.
वहीं, उनके भाई मिचेल मार्श 4 मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे. बात करें फखर की तो वह पाकिस्तान के लिए 30 टी20 कैप्स जीत चुके हैं. 29 साल के फखर जमान पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के हर मैच में खेले. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 44 वनडे पूरे कर लिए हैं.
वह टी20 ब्लास्ट में अपना कैंपेन सोमरसेट के खिलाफ मैच के साथ शुरू कर रहे हैं. ये तारीख 18 जुलाई होगी. टीम के हेड कोच मेयनार्ड ने कहा कि फखर जमान ने कॉन्ट्रेक्ट स्वीकार कर लिया है और वह खेलनेके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Comments
Post a Comment