वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला
हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाने वाली श्रीलंका टीम जुलाई महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में वे पूरी तैयारी से उतर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी टीम में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला की वापसी हुई है.
वहीं स्पिन गेंदबाज धनंजया डी सिल्वा भी टीम में वापस लौटे हैं. वहीं, दूसरी ओर टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. मिलिंदा सिरिवर्धना, जेफरी वंडरसे, सुरंगा लकमल और जीवन मेंडिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं दिनेश चंडीमल को एक बार फिर से इग्नोर किया गया है.
स्पिन जोड़ी लक्षन संदाकन और अकिला दनंजया की 50-ओवर क्रिकेट में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप जो बीच वर्ल्ड कप में चोटिल होकर बाहर हो गए थे वह एक बार फिर से वापसी करेंगे. ये वनडे सीरीज 23 जुलाई से 31 जुलाई तक खेली जाएगी.
पूरी टीम: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शहन जयसूर्या, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकेला, दनुष्का गुणाथिलाका, दासुन शनाका, वनिदु हसरंगा, अकिला दानंजय, अमिला दानैया, अमिला दानिया प्रदीप, कासुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लाहिरु कुसुमका
Comments
Post a Comment