एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हों लेकिन लीग क्रिकेट में उनके जैसा कोई नहीं है. आलम ये है कि आज कल वह इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ डेब्यू किया और पहले ही मैच में कहर बरपा दिया. वह 43 गेंदों में 88 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम मिडिलसेक्स को 17 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जिता दिया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 का स्कोर बनाया था. उनकी तरफ से रेयान टेन डोशेटे ने 46 गेंदों मे सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा टॉम वेलस्ले ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए. वैसे इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने 39 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए. ऐसे में बैटिंग करने आए डीविलियर्स ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए और किसी को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया. डीविलियर्स 43 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से उन्होंने अपनी टीम को 7 विकेट से मैच जिता दिया.
Comments
Post a Comment