भारत vs वेस्टइंडीज: 8 बजे शुरू होगा मुकाबला, सुरेश रैना की हो सकती है वापसी



वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई. अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. इस दौरे में टीम इंडिया 3 वनडे, 3टी20 और 2 टेस्ट खेलेगी. माना जा रहा है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया अपने 6 मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. ऐसे में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि टीम का चुनाव 19 जुलाई को होना है.

वैसे माना जा रहा था कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अब लगता है कि वह 2020 वर्ल्ड टी20 के बाद संन्यास ले सकते हैं. वहीं बात करें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की तो पहला मैच जो टी20 होगा वह 3 अगस्त को फ्लोरिडा में भारत के समय के मुताबिक शाम के 8 बजे से खेला जाएगा.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई ऐसे चेहरे दिख सकते हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर रहे हैं. इन चेहरों में सुरेश रैना का भी नाम हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की सरजमी पर अनुभव की जरूरत होगी. उनके अलावा मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को भी मौका मिल सकता है.

संभावित भारतीय टीम:
पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह।

  

Comments

loading...

Popular posts from this blog

वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच