छलका न्यूजीलैंड के नीशम का दर्द , कहा- बच्चों क्रिकेट मत खेलो, ये दिल तोड़ता है
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. वैसे इस हार से न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "बच्चों स्पोर्टस मत खेलना. जो भी अच्छा लगे जी भर खाना. खूब मोटे होकर खुशी-खुशी 60 साल में मर जाना लेकिन स्पोर्ट्स मत खेलना क्योंकि ये दिल तोड़ता है." गौर करने वाली बात है कि बीती रात वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले मैच को टाई कराया और फिर सुपर ओवर को टाई कराया लेकिन इंग्लैंड की बाउंड्री ज्यादा होने के कारण उन्हें जीत दी गई."
गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं.
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया.
ओवर थ्रो ने न्यूजीलैंड को किया निराश: जब इंग्लैंड 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब उन्हें आखिरी ओवर में एक समय जीतने के लिए 3 गेंदों में 9 रन बनाने थे जो उनके लिए खासे कठिन थे. ऐसे में बेन स्टोक्स ने एक गेंद पर दो रन दौड़े. दूसरा रन उन्होंने डाइन लगाकर पूरा किया. इसी दौरान फील्डर ने थ्रो फेंका और वह थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगता हुआ बाउंड्री लाइन के बाहर ओवर थ्रो के 4 रन के लिए चला गया. वैसे स्टोक्स ने फौरन स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर बैट नहीं अड़ाया था. सब लोग तब चौंक गए जब उस चौके को अंपायर ने वैध्य करार दिया. इसके बाद ही मैच पलट गया. मैच सुपर ओवर में गया जहां इंग्लैंड ने बाजी मार ली.
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैन ऑ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.
Comments
Post a Comment