बदल गया बांग्लादेश टीम का कप्तान, इस तूफानी बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी
पिछले दिनों ही अपने रिटायरमेंट को लेकर लगाए जा रहे कयासों को मशरफे मुर्तजा ने विराम दिया था और उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. लेकिन इसी बीच वह चोटिल हो गए हैं इस तरह से इस सीरीज में वह नहीं खेलेंगे. उन्हें यह चोट नेट सेशन के दौरान लगी. उनकी जगह अब टीम में तेज गेंदबाज तस्किन अहमद को शामिल किया गया है.
मुर्तजा की गैरमौजूदगी में अब तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. वैसे तमीम टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन वनडे में यह पहला मौका होगा जब वह कप्तान के रूप में नजर आएंगे. वैसे इस सीरीज में बांग्लादेश अपने ऑलराउंडर सैफुद्दीन के बगैर भी खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि वह अपनी पीठ दर्द के कारण बाहर हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था.
उनकी जगह टीम में फरहद रेजा को शामिल किया गया है. बांग्लादेश 26, 28 और 31 जुलाई को तीन वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.
Comments
Post a Comment