पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान की वजह से घाटा झेल रही है ये टीम, है परेशान
टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट इंग्लैंड में शुरू हो चुका है और ग्लेमॉर्गन टीम को पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान का अभी भी इंतजार है. गौर करने वाली बात है कि इस टीम ने फखर जमान को चोटिल शॉन मार्श की जगह शुरुआती आठ मैचों के लिए शामिल किया था.
लेकिन वीजा लगने में होने वाली देरी के कारण फखर शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ग्लेमॉर्गन टीम को बहुत घाटा हो रहा है. क्योंकि पहला मैच ने सॉमरसेट के खिलाफ हार गए और दूसरा मैच ग्लोसेस्टशायर के खिलाफ बारिश से धुल गया.
ग्लेमॉर्गन अपने अगले मैच में सरे के खिलाफ ओवर में 25 जुलाई को खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि ग्लेमॉर्गन टीम ने अपने शुरुआती दो मैच विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही खेले. वैसे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम के साथ शुरुआती चार मैचों के बाद जुड़ेंगे. पहले मैच में सॉमरसेट के खिलाफ हार झेलने के बाद दूसरे मैच में भी ग्लेमॉर्गन की बैटिंग की पोल खुल गई थी और उन्होंने 15.3 ओवर में ही 96 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बारिश हो गई और मैच रद्द हो गया.
Comments
Post a Comment