सुपर ओवर भी टाई, ENG बना विश्व विजेता, देखें टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के सुपर ओवर में हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड टीम इस मैच को रन या विकेट से नहीं बल्कि बाउंड्री के अंतर से जीती. जाहिर है कि आप इस बात से हैरान होंगे कि आखिरी बाउंड्री के अंतर से कोई टीम मैच कैसे जीत सकती है. तो आइए आपको पूरी गणित बताते हैं.
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से मैच टाई हो गया. चूंकि, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टाई मैच होने पर सुपर ओवर का प्रावधान था तो सुपर ओवर भी हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 1 ओवर में 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 1 ओवर में 15 रन बनाए. इस तरह से सुपर ओवर भी टाई हो गया. नियम के मुताबिक जिस टीम ने सुपर ओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाई होंगी उसे जीता करार दिया जाएगा. वही हुआ और इंग्लैंड को जीता करार दे दिया गया.
ये रहे टॉप 10 बल्लेबाज: रोहित शर्मा इस लिस्ट में 648 रन बनाकर टॉप पर रहे.
ये रहे टॉप 10 गेंदबाज: मिचेल स्टार्क 27 विकेट लेने के साथ इस लिस्ट में टॉप पर रहे.
Comments
Post a Comment