4TH ODI: अक्षर ने वनडे मे खेली T20 जैसी पारी, 63 गेंदों में ठोके इतने रन, खलील ने ढाया कहर
इंडिया ए भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ चौथा वनडे 5 रन से हार गई लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल की बल्लेबाजी ने सबका मन मोह लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर298 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंडिया ए ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 का स्कोर बनाया और वे मैच 5 रन से हार गए.
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 1 रन पर पहवा विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सुनील एंब्रिस ने तूफानी बल्लेबाजी की और उन्होंने 36 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा डेवोन थॉमस ने 95 गेंदों में 70 रन बनाए. रोस्टन चेज़ ने 100 गेंदों में 84 रन तो जोनाथन कार्टर ने 43 गेंदों में 50 रन बनाए. भारत की ओर से खलील अहमद ने 4 और अवेश खान ने 3 विकेट झटके. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 36 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. वैसे बाद में क्रुणाल पांड्या ने जोर दिखाया और 56 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा वॉशिंगटन सपदंर ने 52 गेंदों में 45 रन बनाए. लेकिन ये काफी नहीं थे क्योंकि स्कोर 220-7 हो चला था. ऐसे में अक्षर पटेल ने नैय्या संभाली और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. पटल 63 गेंदों मं 81 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अफसोस टीम को जीत नहीं दिला सके.
Comments
Post a Comment