विश्व कप जीतने के बाद पत्नियों के साथ मैदान पर नज़र आए इंग्लैंड के खिलाड़ी, देखिए फोटोज
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया और 44 सालों का सूखा भी इसके साथ ही खत्म कर दिया. इंग्लैंड ने इसके पहले तीन बार फाइनल खेला तो था लेकिन वे इसे जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे. बहरहाल, देर से ही सही लेकिन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच के दौरान इंग्लैंड के दर्शक खासे जोश में नजर आए थे. साथ ही इंग्लैंडे के क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां और बच्चे भी इस दौरान मैदान पर मौजूद थीं.
जोस बटलर मैच के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. जाहिर है कि इस जीत के बाद वह बहुत खुश थे क्योंकि उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ एक जानदार रन आउट भी किया था.
बेन स्टोक्स भी इस मैच के बाद फैमिली के साथ नजर आए. उनकी पत्नी और बेटी मैदान पर थीं और उन्होंने खुशी के मारे उन्हें गले लगा लिया.
फाइनल मैच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अपनी पत्नी के साथ नजर आए.
इस मैच में भले ही जो रूट ना चले हों लेकिन वह मैच के बाद अपनी के बाद खुश नजर आए जाहिर है कि ये वर्ल्ड कप जीतने की खुशी थी.
मैच के बाद इयोन मॉर्गन ने कहा था कि उनके साथ ईश्वर थे इसलिए वे मैच जीते.
Comments
Post a Comment