वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

बीसीसीआई ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इस दौरे में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी. विराट कोहली इस दौरान तीनों फॉर्मेटों में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. धोनी इस दौरे में शामिल नहीं किए गए हैं. ऋषभ पंत पहली बार पूरी दौरे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है. टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में कई नई चेहरे जोड़े गए हैं. ये चेहरे खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चाहर हैं. दिनेश कार्तिक की वनडे और टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. टी20 से चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को जगह दी गई है. इनका साथ रविंद्र जडेजा देंगे. वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाले शिखर धवन अब फिट हो गए हैं और उनकी वनडे और टी20 में वापसी हो गई है. टी 20 सीरीज़: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भ...