Posts

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

Image
बीसीसीआई ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इस दौरे में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी. विराट कोहली इस दौरान तीनों फॉर्मेटों में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. धोनी इस दौरे में शामिल नहीं किए गए हैं. ऋषभ पंत पहली बार पूरी दौरे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है. टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट में कई नई चेहरे जोड़े गए हैं. ये चेहरे खलील अहमद, नवदीप सैनी और दीपक चाहर हैं. दिनेश कार्तिक की वनडे और टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई है. टी20 से चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को जगह दी गई है. इनका साथ रविंद्र जडेजा देंगे. वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाले शिखर धवन अब फिट हो गए हैं और उनकी वनडे और टी20 में वापसी हो गई है. टी 20 सीरीज़: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भ...

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान की वजह से घाटा झेल रही है ये टीम, है परेशान

Image
टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट इंग्लैंड में शुरू हो चुका है और ग्लेमॉर्गन टीम को पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान का अभी भी इंतजार है. गौर करने वाली बात है कि इस टीम ने फखर जमान को चोटिल शॉन मार्श की जगह शुरुआती आठ मैचों के लिए शामिल किया था. लेकिन वीजा लगने में होने वाली देरी के कारण फखर शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ग्लेमॉर्गन टीम को बहुत घाटा हो रहा है. क्योंकि पहला मैच ने सॉमरसेट के खिलाफ हार गए और दूसरा मैच ग्लोसेस्टशायर के खिलाफ बारिश से धुल गया. ग्लेमॉर्गन अपने अगले मैच में सरे के खिलाफ ओवर में 25 जुलाई को खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि ग्लेमॉर्गन टीम ने अपने शुरुआती दो मैच विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही खेले. वैसे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम के साथ शुरुआती चार मैचों के बाद जुड़ेंगे. पहले मैच में सॉमरसेट के खिलाफ हार झेलने के बाद दूसरे मैच में भी ग्लेमॉर्गन की बैटिंग की पोल खुल गई थी और उन्होंने 15.3 ओवर में ही 96 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बारिश हो गई और मैच रद्द हो गया.

4TH ODI: अक्षर ने वनडे मे खेली T20 जैसी पारी, 63 गेंदों में ठोके इतने रन, खलील ने ढाया कहर

Image
इंडिया ए भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ चौथा वनडे 5 रन से हार गई लेकिन इस दौरान अक्षर पटेल की बल्लेबाजी ने सबका मन मोह लिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर298 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में इंडिया ए ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 का स्कोर बनाया और वे मैच 5 रन से हार गए. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 1 रन पर पहवा विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सुनील एंब्रिस ने तूफानी बल्लेबाजी की और उन्होंने 36 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा डेवोन थॉमस ने 95 गेंदों में 70 रन बनाए. रोस्टन चेज़ ने 100 गेंदों में 84 रन तो जोनाथन कार्टर ने 43 गेंदों में 50 रन बनाए. भारत की ओर से खलील अहमद ने 4 और अवेश खान ने 3 विकेट झटके. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 36 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. वैसे बाद में क्रुणाल पांड्या ने जोर दिखाया और 56 गेंदों में 46 रन बनाए. उनके अलावा वॉशिंगटन सपदंर ने 52 गेंदों में 45 रन बनाए. लेकिन ...

वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला

Image
हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाने वाली श्रीलंका टीम जुलाई महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में वे पूरी तैयारी से उतर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी टीम में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला की वापसी हुई है. वहीं स्पिन गेंदबाज धनंजया डी सिल्वा भी टीम में वापस लौटे हैं. वहीं, दूसरी ओर टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. मिलिंदा सिरिवर्धना, जेफरी वंडरसे, सुरंगा लकमल और जीवन मेंडिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं दिनेश चंडीमल को एक बार फिर से इग्नोर किया गया है. स्पिन जोड़ी लक्षन संदाकन और अकिला दनंजया की 50-ओवर क्रिकेट में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप जो बीच वर्ल्ड कप में चोटिल होकर बाहर हो गए थे वह एक बार फिर से वापसी करेंगे. ये वनडे सीरीज 23 जुलाई से 31 जुलाई तक खेली जाएगी. पूरी टीम: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शहन जयसूर्या, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकेला, दनुष्का गुणाथिलाका, दासुन श...

एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच

Image
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एबी डीविलियर्स संन्यास ले चुके हों लेकिन लीग क्रिकेट में उनके जैसा कोई नहीं है. आलम ये है कि आज कल वह इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ डेब्यू किया और पहले ही मैच में कहर बरपा दिया. वह 43 गेंदों में 88 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम मिडिलसेक्स को 17 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जिता दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 का स्कोर बनाया था. उनकी तरफ से रेयान टेन डोशेटे ने 46 गेंदों मे सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा टॉम वेलस्ले ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए. वैसे इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने 39 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए. ऐसे में बैटिंग करने आए डीविलियर्स ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के लगाए और किसी को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया. डीवि...

बदल गया बांग्लादेश टीम का कप्तान, इस तूफानी बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी

Image
पिछले दिनों ही अपने रिटायरमेंट को लेकर लगाए जा रहे कयासों को मशरफे मुर्तजा ने विराम दिया था और उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. लेकिन इसी बीच वह चोटिल हो गए हैं इस तरह से इस सीरीज में वह नहीं खेलेंगे. उन्हें यह चोट नेट सेशन के दौरान लगी. उनकी जगह अब टीम में तेज गेंदबाज तस्किन अहमद को शामिल किया गया है. मुर्तजा की गैरमौजूदगी में अब तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. वैसे तमीम टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन वनडे में यह पहला मौका होगा जब वह कप्तान के रूप में नजर आएंगे. वैसे इस सीरीज में बांग्लादेश अपने ऑलराउंडर सैफुद्दीन के बगैर भी खेलेगी. गौर करने वाली बात है कि वह अपनी पीठ दर्द के कारण बाहर हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. उनकी जगह टीम में फरहद रेजा को शामिल किया गया है. बांग्लादेश 26, 28 और 31 जुलाई को तीन वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

सरफराज अहमद से छिन सकती है पाकिस्तान टीम की कप्तानी, ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Image
उनके धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम इस समय टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं. वह सोमरसेट से खेल रहे हैं. अच्छी बात ये रही कि उनके पहले ही मैच में उनकी टीम सोमरसेट ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 का स्कोर बनाया. इस दौरान उनकी तरफ से डेविड लॉयड ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं कॉलिन इंग्राम ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए. जेरेमी लाउलर ने 30 गेंदों में 43 रन बनाए. इस तरह से ग्लेमॉर्गन ने 20 ओवर में 5 विकेट 180 का स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोमरसेट ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उनकी तरफ से टॉम बनटन ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं बाबर आजम ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. पीटर ट्रेगो ने 31 गेंदों में 47 रन ठोके. इस तरह से उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी.
loading...