Posts

Showing posts from October, 2018

पाकिस्तान इन 8 मामलों में भारत से कई गुना आगे है, आप भी जान लीजिए

Image
भारत और पाकिस्तान के बीच हर बात पर प्रतिस्पर्धा रहती है. राजनीति के कारण दोनों देशों के बीच संबंध थोड़े तनाव भरे रहते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों में ही एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा लगी रहती है, लेकिन पाकिस्तान कुछ मामलों में भारत से आगे है, तो आईये इस बारे में जान लेते हैं. इन मामलों में पाकिस्तान आज भी भारत से काफी आगे हैं. हालांकि भारत का कई चीज़ों में पाकिस्तान बहुत पीछे है. 1. तेज़ गेंदबाज़ फास्ट बॉलर की बात करें तो पाकिस्तान हमेशा से ही इस मामले में भारत से आगे रहा है। 2. ड्रामा सीरियल पाकिस्तान ड्रामों के मामले में भी पीछे नहीं है, आपको बता दें कि पाकिस्तान के कई कलाकार भारत के ड्रामा इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा रह चुके हैं। 3. गायक गायकी के मामले में भी पाकिस्तान के कलाकारों को पूरी दुनिया भर में प्रशंसा मिलती है। पाकिस्तान के कुछ ऐसे गायक हैं, जो देश विदेशों में काफी लोकप्रिय है, जैसे अदनान स्वामी, आतिफ असलम, नुसरत फतेह अली खान. 4. खुफिया एजेंसियां खुफिया एजेंसी की बात करें तो पाकिस्तान को इसमें चौथा स्थान मिला है, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का नाम I...

कल दिखेगा रोहित-गंभीर का धमाल, सुबह 9 बजे से होगा 4 चैनलों पर लाइव प्रसारण, देखें टीम

Image
टीम इंडिया के हिटमैन यानि के रोहित शर्मा बेहतरीन फार्म में है. मौजूदा समय में रोहित एक नए रंग में नज़र आएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा की नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशिया कप का फाइनल जीता था. भारत में चल रहे घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्राफी अब समापन की तरफ बढ़ रहा है, मुंबई की टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार से जीत कर अब दिल्ली से सेमीफाइनल में दोनों टीमें 17 तारीख को भीड़ने वाली हैं। और इस मैच को जो भी टीम जीतेगी ओ सीधे फानल में जगह बना लेगी। दिल्ली बनाम मुंबई के बीच 17 अक्टूबर सुबह 9.00 बजे चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलूरु में खेला जाएगा। इस मैच को आप लाइव स्टार स्पोर्ट फास्ट टीवी पर और अगर ऑनलाइन देखना चाहते है तो जीवो टीवी या फिर होटस्टार पर 5 मिनट देरी से इस मैच का आनंद बड़ी आसानी से उठा सकते हैं। श्रेयस अय्यर(कप्तान), रोहित शर्मा, शुभम रंजने, सुर्याकुमार यादव, अखिल हेरादकर, सिददेश लाड, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, विजय गोहिल, आकाश पालकर, लुषार देशपांडे दिल्ली की संभावित-11 गौतम गंभीर, चंद, ध्रुव शोरे, नितिश राणा, हिम्मत सिंह, मनन...

टेस्ट सीरीज़ में उमेश यादव और जेसन होल्डर ने किया अनोखा कारनामा, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Image
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को सीरीज़ में 2-0 से हरा दिया. टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टेस्ट सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ उमेश यादव की जमकर तारीफ हो रही हैं. बता दें कि उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को हार की कगार पर धकेल दिया था. जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. होल्डर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड भले ही वेस्टइंडीज़ की टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने से चूक गए हो लेकिन उनके कप्तान जेसन होल्डर ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. होल्डर ने टीम इंडिया के खिलाफ 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इतना ही नहीं साल 1994 के बाद से ही वेस्टइंडीज़ का कोई तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा कर पाया है.

रहाणे ने किया खुलासा- कहा इस साथी बल्लेबाज़ को छक्के लगाने से रोकना काफी मुश्किल

Image
अजिंक्य रहाणे मौजूदा समय में टीम इंडिया के बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाज़ बन चुके हैं. रहाणे तीनों फार्मेट में ही टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि रहाणे कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ टीम को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि पहले टेस्ट की तरह ही महज़ 3 दिन के भीतर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ से मैच जीत लिया. अब ऐसे में भारतीय टीम की नज़रे सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने पर लगी हुई हैं. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि जब ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करते होते हैं तो उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. पंत को छक्के लगाने से रोकना काफी मुश्किल बता दें कि ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीरीज़ जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने बताया कि दूसरे दिन जब वो ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे.  तब पंत काफी आक्र...

टूटने वाला है वनडे में सबसे तेज 200 छक्कों का रिकॉर्ड, रोहित और गप्टिल में कड़ा मुकाबला

Image
  टी20 क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाज़ों के बीच रन बनाने और छक्के लगाने की काफी होड़ लगी हुई है. बता दें कि अब जल्द ही वनडे में सबसे जल्दी 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूटने वाला है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच सबसे तेज 200 छक्के लगाने की जंग जारी है. आफरीदी के नाम है ये रिकॉर्ड अभी तक ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ शाहिद आफरीदी के नाम है. बता दें कि शाहिद आफरीदी के नाम सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होनें ये रिकॉर्ड 205 पारियों में बल्लेबाज़ी करके बनाया था. वहीं अगर बात करें तो रोहित शर्मा के 188 वनडे मैचों में 186 छक्के हो गए हैं. वहीं अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन गप्टिल के नाम 159 मैचों में 148 छक्के हैं. 

पृथ्वी शॉ को लेकर अंपायर ने दिया गलत फैसला, रीप्ले में जब देखा तो बोला- सॉरी

Image
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बता दें कि भारतीय टीम राजकोट टेस्ट जीतने के बाद 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ की पारी ने 295 रनों से आगे खेलना शुरु किया और 16 रन जोड़ कर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 311 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रन बनाए. वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन जोड़ लिए हैं. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 32 रन और चाहिए. माना जा रहा है कि कुछ ही देर में ही टीम इंडिया मैच में जीत दर्ज कर देगी और सीरीज़ में 2-0 की अजय बढ़त बना लेगी. दूसरी पारी में जब पृथ्वी शॉ खेलने के लिए उतरे तो इस दौरान जेसन होल्डर की गेंद को भांप नहीं पाए. होल्डर की एक तेज़ गेंद पर वो बैठ गए. तेज़ गति की गेंद उनके हाथ में लगी. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों ने पृथ्वी के लिए एलबीडब्लू की अपील की....

2018 में छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 बने ऋषभ पंत, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Image
भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ टीम को 10 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से रखे गए गए मामूली से लक्ष्य को भारत ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ और दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने क्रमश - 33 -33 रन बनाए. बता दें कि भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में भी 92 रनों की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भी 92 रनों की पारी खेली और वनडे की तरह इस मैच में भी जमकर छक्के उड़ाए. जिसके बाद वो इस वर्ष टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं. ऋषभ पंत ने छक्कों के मामले में छोड़ा पीछे बता दें कि ऋषभ पंत ने 5 मैचों में 8 इनिंग्स खेलते हुए 346 रन बनाए. उन्होंने 39 चौक्के और 12 छक्के लगाए. वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कीरन पॉवेल को पीछे छोड़ दिया. पॉवेल ने 41 चौक्के और 8 छक्के लगाए हैं.भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली ह...
loading...