2018 में छक्के लगाने के मामले में नंबर 1 बने ऋषभ पंत, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे


भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ टीम को 10 विकेट से हरा दिया.

वेस्टइंडीज़ की ओर से रखे गए गए मामूली से लक्ष्य को भारत ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ और दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने क्रमश - 33 -33 रन बनाए.

बता दें कि भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में भी 92 रनों की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भी 92 रनों की पारी खेली और वनडे की तरह इस मैच में भी जमकर छक्के उड़ाए. जिसके बाद वो इस वर्ष टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत ने छक्कों के मामले में छोड़ा पीछे



बता दें कि ऋषभ पंत ने 5 मैचों में 8 इनिंग्स खेलते हुए 346 रन बनाए. उन्होंने 39 चौक्के और 12 छक्के लगाए. वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कीरन पॉवेल को पीछे छोड़ दिया. पॉवेल ने 41 चौक्के और 8 छक्के लगाए हैं.भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ टीम को 10 विकेट से हरा दिया.

वेस्टइंडीज़ की ओर से रखे गए गए मामूली से लक्ष्य को भारत ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ और दूसरे ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने क्रमश 33, 33 रन बनाए.


बता दें कि भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में भी 92 रनों की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भी 92 रनों की पारी खेली और वनडे की तरह इस मैच में भी जमकर छक्के उड़ाए. जिसके बाद वो इस वर्ष टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं.


बता दें कि ऋषभ पंत ने 5 मैचों में 8 इनिंग्स खेलते हुए 346 रन बनाए. उन्होंने 39 चौक्के और 12 छक्के लगाए. वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कीरन पॉवेल को पीछे छोड़ दिया. पॉवेल ने 41 चौक्के और 8 छक्के लगाए हैं.

Comments

loading...

Popular posts from this blog

वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच