टेस्ट सीरीज़ में उमेश यादव और जेसन होल्डर ने किया अनोखा कारनामा, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को सीरीज़ में 2-0 से हरा दिया. टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टेस्ट सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया के गेंदबाज़ उमेश यादव की जमकर तारीफ हो रही हैं. बता दें कि उमेश यादव ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को हार की कगार पर धकेल दिया था. जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ हो रही है.
होल्डर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भले ही वेस्टइंडीज़ की टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने से चूक गए हो लेकिन उनके कप्तान जेसन होल्डर ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. होल्डर ने टीम इंडिया के खिलाफ 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इतना ही नहीं साल 1994 के बाद से ही वेस्टइंडीज़ का कोई तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा कर पाया है.
Comments
Post a Comment