कल दिखेगा रोहित-गंभीर का धमाल, सुबह 9 बजे से होगा 4 चैनलों पर लाइव प्रसारण, देखें टीम

टीम इंडिया के हिटमैन यानि के रोहित शर्मा बेहतरीन फार्म में है. मौजूदा समय में रोहित एक नए रंग में नज़र आएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा की नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशिया कप का फाइनल जीता था.

भारत में चल रहे घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्राफी अब समापन की तरफ बढ़ रहा है, मुंबई की टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार से जीत कर अब दिल्ली से सेमीफाइनल में दोनों टीमें 17 तारीख को भीड़ने वाली हैं। और इस मैच को जो भी टीम जीतेगी ओ सीधे फानल में जगह बना लेगी।

दिल्ली बनाम मुंबई के बीच 17 अक्टूबर सुबह 9.00 बजे चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बैंगलूरु में खेला जाएगा।

इस मैच को आप लाइव स्टार स्पोर्ट फास्ट टीवी पर और अगर ऑनलाइन देखना चाहते है तो जीवो टीवी या फिर होटस्टार पर 5 मिनट देरी से इस मैच का आनंद बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर(कप्तान), रोहित शर्मा, शुभम रंजने, सुर्याकुमार यादव, अखिल हेरादकर, सिददेश लाड, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, विजय गोहिल, आकाश पालकर, लुषार देशपांडे

दिल्ली की संभावित-11

गौतम गंभीर, चंद, ध्रुव शोरे, नितिश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, प्रंसु विजयन, पवन नेगी, नौदीप सैनी, कुलवन्त खेजौरोलिया, ललित यादव

Comments

loading...

Popular posts from this blog

वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने टीम में शामिल किए 2 तूफानी खिलाड़ी, अब होगा कड़ा मुकाबला

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, 3 नए चेहरे टीम में

एबी डीविलियर्स ने बरपाया कहर, 200 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, टीम को 17 ओवर में जिताया मैच