पृथ्वी शॉ को लेकर अंपायर ने दिया गलत फैसला, रीप्ले में जब देखा तो बोला- सॉरी
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बता दें कि भारतीय टीम राजकोट टेस्ट जीतने के बाद 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ की पारी ने 295 रनों से आगे खेलना शुरु किया और 16 रन जोड़ कर आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 311 रनों पर ढेर हो गई.
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए काफी रन बनाए. वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन जोड़ लिए हैं. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 32 रन और चाहिए. माना जा रहा है कि कुछ ही देर में ही टीम इंडिया मैच में जीत दर्ज कर देगी और सीरीज़ में 2-0 की अजय बढ़त बना लेगी.
दूसरी पारी में जब पृथ्वी शॉ खेलने के लिए उतरे तो इस दौरान जेसन होल्डर की गेंद को भांप नहीं पाए. होल्डर की एक तेज़ गेंद पर वो बैठ गए. तेज़ गति की गेंद उनके हाथ में लगी. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों ने पृथ्वी के लिए एलबीडब्लू की अपील की. इस दौरान अंपायर ने नकार दिया. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने रिव्यू ले लिया. अंपायर कॉल होने की वजह से पृथ्वी शॉ बच गए, क्योंकि गेंद सीधे स्टंप्स पर लग रही थी. अंपायर ने रिव्यू में यह देखने के बाद जेसन होल्डर को सॉरी बोला. जिससे हर कोई अचंभित हो रहा था.
Comments
Post a Comment