IPL में जो कारनामा कोई नहीं कर पाया, वो कारनामा शिखर धवन ने कर दिया
शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर 492 चौके, तीसरे नंबर पर सुरेश रैना 473 चौके, चौथे नंबर पर विराट कोहली 471 चौके और पांचवें नंबर पर वॉर्नर 445 चौके हैं. गनीमत रही कि वॉर्नर एक साल तक आईपीएल में नहीं खेले वरना इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले खिलाड़ी वही होते.
इस जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वे चौथे नंबर पर पॉइंट टेबल में पहुंच गए हैं. बात करें पंजाब की तो वे 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 का स्कोर बनाया.
इस दौरान क्रिस गेल ने 37 गेंदों में 69 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके अलावा मनदीप सिंह ने 30, अश्विन ने 16 और हरप्रीत बरार ने 20 रन बनाए. इस तरह से पंजाब ने 163-7 का स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस दौरान शिखर धवन ने 56, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रन बनाए.
Comments
Post a Comment