धोनी ने आखिरी ओवर में 24 रन ठोकने के साथ ही बना डाले ये 5 रिकॉर्ड
रोमांचक मैच में आरसीबी टीम ने सीएसके टीम को 1 रन से हरा दिया. बता दें कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मैच में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी.
आरसीबी की टीम ने मैच 1 रनों से जीत लिया. आरसीबी टीम के बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने बेहतरीन पारी खेली. पार्थिव ने मैच 53 रनों की पारी खेली. उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. धोनी ने मैच में 84 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया.
1- पारी में लगाए 7 छक्के
धोनी ने अपनी पारी में सात छक्के लगाए. धोनी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे लगाए गए छक्के हैं.
2- टी20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
धोनी ने मैच में 84 रन बनाए. धोनी का टी20 मैच में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. धोनी की यह पारी लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी.
3- टी20 में 200 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय
महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 करियर में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. धोनी ऐसा करने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं. जिन्होंने टी20 मैच में 200 छक्के लगाए हैं.
4- आखिरी ओवर में 20 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के अंतिम ओवर में 25 रन बनाए. कई ऐसे मौके आए हैं. जब धोनी ने मैच के अंतिम ओवर में 20 रन बनाए हैं. धोनी ने मैच के अंतिम ओवर में 4 बार सबसे ज्यादा 20 से अधिक रन बनाए हैं.
5- कप्तान के तौर पर 4 हजार रन
धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कप्तान के तौर पर टी20 मैच में 4 हजार रन बनाए हैं. धोनी ने यह उपल्ब्धि आरसीबी टीम के खिलाफ हासिल की है.
Comments
Post a Comment