पर्थ से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पिच क्यूरेटर ने किया वही काम जिसका था डर
पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. जिसे सुनकर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ खुश नहीं होंगे. बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए पर्थ टेस्ट की पिच काफी उछाल भरी और बाउंसी तैयार की गई है.
इसमें कोई शक नहीं कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों से काफी दिक्कत होने वाली है. माना जा रहा है कि एडिलेड पिच की तुलना में पर्थ की पिच काफी उछालभरी बनाई गई है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को बेहतरीन उछाल मिलेगा.
पिच क्यूरेटर ने बताई वजह
पिच क्यूरेटर सिपथोर्प ने क्रिकेट डॉट कॉम के खेल वेबसाइट के हवाले से बताया है कि हमें तेज़ और उछाल भरी पिच तैयार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि पिच में असीमित उछाल है. जो पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को काफी फायदा करेगा. उन्होंने कहा कि पिच में जितनी तेज़ी है उतना ही बाउंसी विकेट है. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ये पिच पूरी तरह से माकूल है.
Comments
Post a Comment