मिचेल स्टार्क की पत्नी मिचेल जानसन से हुई नाराज, टीम इंडिया से जुड़ा है मामला
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में हराकर मैच 31 रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को 323 रनों का लक्ष्य दिया था.
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 291 रनों पर सिमट गई है. वहीं बात करें तो टीम इंडिया की जीत के बाद मिचेल स्टार्क की पत्नी एलीसा हेली मिचेल जॉनसन से नाराज़ हो गई हैं.
जॉनसन ने स्टार्क के प्रदर्शन पर जताई थी नाराज़गी
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व धाकड़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के निजी चैनल से बात करते हुए मैच के बाद कहा था कि उन्हें मिचेल स्टार्क का बॉडी लेंग्वेज मैच में पसंद नहीं आया. बता दें कि स्टार्क मैच में उस तरह गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. जिस तरह उनसे उम्मीद की जा रही थी. वहीं जब जॉनसन ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी. तो ट्वीट के जवाब में मिचेल स्टार्क की पत्नी ने उनके ट्वीट को थोड़ा आड़े हाथों लिया. हालांकि जॉनसन बात को मज़ाक में टाल गए.
Comments
Post a Comment