साल 2018 में सबसे आगे निकले भारतीय गेंदबाज, ले डाले करीब 150 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रह है। चार मैचों की सीरीज में इंडिया ने पहला मैच जीता था। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था की पर्थ के मैदान में घास होने के कारण तेज गेंदबाजो को पिच से मदद मिलेगी। लेकिन अभी तक डेढ घंटे का खेल खेला जा चूका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और मार्कस हर्रिस मैदान में टिके हुए है ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का फैसला लिया था जो ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से सही साबित हुआ है। भारत की तरफ से चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम ने आज के मैच में दो बदलाव किये है। हनुमान विहारी को मौका दिया है। जब की ऑस्ट्रेलिया ने कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेविन इस प्रकर है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैज़लवुड
भारतीय गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय गेंदबाजो ने टेस्ट मैच में विश्व के सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुआ साल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लिये है। भारतीय गेंदबाजों ने 146 विकेट लिये है। आज भारत के पास विश्व के बेहतरीन गेंदबाज है फ़ास्ट बॉलर के रूप में भुवनेस्वर कुमार उमेश यादव जसप्रीत बुमरा मोहम्मद शमी है. बात की जाये स्पिन गेंदबाजी की तो रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जडेजा और कुलदीप है।
Comments
Post a Comment