Posts

Showing posts from December, 2018

साल 2018 में सबसे आगे निकले भारतीय गेंदबाज, ले डाले करीब 150 विकेट

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रह है। चार मैचों की सीरीज में इंडिया ने पहला मैच जीता था। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था की पर्थ के मैदान में घास होने के कारण तेज गेंदबाजो को पिच से मदद मिलेगी। लेकिन अभी तक डेढ घंटे का खेल खेला जा चूका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और मार्कस हर्रिस मैदान में टिके हुए है ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी का फैसला लिया था जो ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से सही साबित हुआ है। भारत की तरफ से चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है।  भारतीय टीम ने आज के मैच में दो बदलाव किये  है। हनुमान विहारी को मौका दिया है।  जब की ऑस्ट्रेलिया ने कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेविन इस प्रकर है। भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, श...

पर्थ से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पिच क्यूरेटर ने किया वही काम जिसका था डर

Image
पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आ रही है. जिसे सुनकर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ खुश नहीं होंगे. बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए पर्थ टेस्ट की पिच काफी उछाल भरी और बाउंसी तैयार की गई है. इसमें कोई शक नहीं कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों से काफी दिक्कत होने वाली है. माना जा रहा है कि एडिलेड पिच की तुलना में पर्थ की पिच काफी उछालभरी बनाई गई है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को बेहतरीन उछाल मिलेगा. पिच क्यूरेटर ने बताई वजह पिच क्यूरेटर सिपथोर्प ने क्रिकेट डॉट कॉम के खेल वेबसाइट के हवाले से बताया है कि हमें तेज़ और उछाल भरी पिच तैयार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि पिच में असीमित उछाल है. जो पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को काफी फायदा करेगा. उन्होंने कहा कि पिच में जितनी तेज़ी है उतना ही बाउंसी विकेट है. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ये पिच पूरी तरह से माकूल है.

मिचेल स्टार्क की पत्नी मिचेल जानसन से हुई नाराज, टीम इंडिया से जुड़ा है मामला

Image
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में हराकर मैच 31 रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को 323 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 291 रनों पर सिमट गई है. वहीं बात करें तो टीम इंडिया की जीत के बाद मिचेल स्टार्क की पत्नी एलीसा हेली मिचेल जॉनसन से नाराज़ हो गई हैं. जॉनसन ने स्टार्क के प्रदर्शन पर जताई थी नाराज़गी ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व धाकड़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के निजी चैनल से बात करते हुए मैच के बाद कहा था कि उन्हें मिचेल स्टार्क का बॉडी लेंग्वेज मैच में पसंद नहीं आया. बता दें कि स्टार्क मैच में उस तरह गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. जिस तरह उनसे उम्मीद की जा रही थी. वहीं जब जॉनसन ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी. तो ट्वीट के जवाब में मिचेल स्टार्क की पत्नी ने उनके ट्वीट को थोड़ा आड़े हाथों लिया. हालांकि जॉनसन बात को मज़ाक में टाल गए.
loading...