धोनी के छक्कों के डर से चहल ने किया था ये काम, मैच के बाद किया खुलासा

मैच के बाद युजवेंद्र चहल काफी खुश नजर आए. आरसीबी टीम ने मैच 1 रन से जीत लिया. अंतिम ओवर में सीएसके टीम को 26 रन जीत के लिए चाहिए थे. लेकिन सीएसके टीम 25 रन ही बना सकी. सीएसके टीम ने मैच 1 रन से जीत लिया. चहल ने कहा- मेरा आइडिया था कि मैं स्टंप टू स्टंप, थोड़ा बैकफुट पर और थोड़ा फलर गेंदबाजी करूंगा. क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि धोनी और रायडू मेरी गेंदों पर छक्के लगाएं. इसलिए अगर वे सिंगल लेते तो मेरे लिए ठीक था. चहल ने मैच में दमदार गेंदबाज़ी की. जिसके बाद सीएसके टीम लक्ष्य से 1 रन से दूर रह गई. रोमांचक मैच में आरसीबी टीम ने सीएसके टीम को 1 रन से हरा दिया. बता दें कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मैच में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी. आरसीबी की टीम ने मैच 1 रनों से जीत लिया. आरसीबी टीम के बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने बेहतरीन पारी खेली. पार्थिव ने मैच 53 रनों की पारी खेली. उनकी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.